iOS में दिए जाने वाले ये फीचर्स अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी
वॉट्सऐप दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. नए फीचर्स से करोड़ों यूजर्स को असर होता है. काफी पहले से वॉट्सऐप ने स्वाइप टू रिप्लाई का फीचर iOS यूजर्स के लिए दिया था जो अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ चुका है. यह फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.18.30 में उपलब्ध है.
इस फीचर के तहत यूजर्स मैसेज को स्वाइप करके रिप्लाई कर सकेंगे और यह आम रिप्लाई के मुकाबले फास्ट है. इसके लिए मैसेज को साइड में स्वाइप करना होगा और यहां रिप्लाई टाइप करना होगा.
स्वाइप टू रिप्लाई फीचर के अलावा PiP मोड की भी शुरुआत हो रही है. यह फीचर भी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अब लाया जा रहा है. इससे पहले इसकी टेस्टिंग की जा रही थी इसलिए सभी के लिए इसकी शुरुआत नहीं हुई थी. WABetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह फीचर डेवेलपमेंट की वजह से पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब इसमें इंप्रूवमेंट किया गया है और इसे सभी के लिए जारी किया जा रहा है’
इस फीचर के लिए आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा. इस फीचर के तहत यूजर्स वॉट्सऐप में ही यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम के वीडियो चला सकेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर किसी ने आपको फेसबुक, यूट्यूब या इंस्टाग्राम का वीडियो लिंक वॉट्सऐप चैट में भेजा है तो आप चैट में ही वो वीडियो देख सकते हैं
ConversionConversion EmoticonEmoticon